सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती जागृति अवस्थी ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था, छात्र उपस्थिति, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, नोटबुक निरीक्षण तथा निपुण भारत अभियान से जुड़ी गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया।

विद्यालय में कुल 149 पंजीकृत छात्रों में से 123 छात्र उपस्थित पाए गए, जो 82 प्रतिशत उपस्थिति दर्शाता है। सीडीओ ने इस उपस्थिति को संतोषजनक बताते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक—श्रीमती सुषमा सिंह (प्रधानाध्यापक), खुशबरी, अर्चना तिवारी, आनन्दिता सिंह तथा श्री सुशील कुमार सिंह (शिक्षा मित्र)—अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से शिक्षण कार्य में संलग्न मिले।

निरीक्षण के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया कि विद्यालय में छात्रों से विषयवार व्यवस्थित रूप से नोटबुक पर लेखन कार्य कराया जाता है तथा शिक्षकों द्वारा इन नोटबुक्स की नियमित जांच भी की जाती है। इस सुव्यवस्थित प्रक्रिया के कारण शिक्षण की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सतत सुधार दिखाई दे रहा है।

सीडीओ श्रीमती जागृति अवस्थी ने निपुण भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को निपुण बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों, नवाचारी कदमों और मजबूत दस्तावेजीकरण की खुलकर सराहना की। उन्होंने सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। निरीक्षण के अंत में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अधिगम दक्षताओं के विकास तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए इसी प्रकार निरंतर प्रयास जारी रखें, ताकि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
![]()












