लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अंतर्गत कार्यरत स्वर्गीय अनवर अली (पद–ट्रैक मेंटेनर), निवासी वाराणसी, का 25 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में निधन हो गया था। रेलवे परिवार के इस दुखद क्षण में उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की प्रक्रिया आज पूरी की गई।
2 दिसंबर 2025 को मंडल कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शूरवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर, तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डीजीएम श्री आशीष कुमार और मुख्य प्रबंधक (RSP) श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में दिवंगत कर्मचारी की माता श्रीमती कमरून निशा को एक करोड़ रुपये (₹1,00,00,000) का चेक सौंपा गया। यह राशि रेलवे सैलरी पैकेज (RSP) योजना के तहत देय बीमा/कवरेज के रूप में प्रदान की गई है।
मंडल कार्मिक विभाग एवं बैंक अधिकारियों द्वारा सभी औपचारिकताएं समयबद्ध रूप से पूरी की गईं, जिससे आश्रित को त्वरित सहायता मिल सके। कार्यक्रम के दौरान रेलवे प्रशासन ने स्व. अनवर अली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने कहा है कि कठिन समय में वे परिवार को हरसंभव सहायता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
![]()












