रेणुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चाचा कॉलोनी के पास मंगलवार की भोर में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गौरीशंकर राजभर (26 वर्ष) पुत्र जितेंद्र राजभर, निवासी शिवा पार्क, रेणुकूट के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से विस्तृत जांच की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर सोमवार रात घर नहीं लौटा था। पिता जितेंद्र राजभर ने बताया कि उन्होंने जब बेटे को फोन किया तो कॉल दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली निवासी मानकुंवर नामक महिला ने रिसीव किया और कहा कि “गौरीशंकर सो रहा है”, लेकिन उसने उनसे बात नहीं कराई। परिजनों के मुताबिक, गौरीशंकर का पिछले दो वर्षों से उक्त महिला से संबंध था, जिसे लेकर कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी थी। परिवार का आरोप है कि महिला अक्सर घर में घुसकर झगड़ा करती थी और उन्हें जान से मारने की धमकी देती रही थी।
रात लगभग 1:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि गौरीशंकर का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। परिजन जब मौके पर पहुँचे तो पुलिस पहले से मौजूद थी और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया गया था। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर संदिग्ध महिला समेत अन्य संभावित व्यक्तियों की भूमिका की भी जाँच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
![]()












