Last Updated:
जब से त्रिशाकर मधु और पवन सिंह के प्राइवेट वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं, तब से लोग खुलकर उनके रिश्ते पर बात करने लगे हैं. दिलचस्प बात यह है कि त्रिशाकर मधु ने खुद स्क्रीनशॉट शेयर करके अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का विवादों से पुराना नाता रहा है. अब उनके इंस्टाग्राम पोस्ट ने तहलका मचा दिया. उन्होंने इस पोस्ट में किसी फिल्म या गाने का प्रमोशन नहीं किया, बल्कि अपने करियर से जुड़े एक खास रिश्ते पर ध्यान दिलाया. उन्होंने पोस्ट में पावर स्टार पवन सिंह के साथ अपनी निजी वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हो गया. भोजपुरी सिनेमा के फैंस उनके रिश्ते पर चर्चा करने लगे हैं.
त्रिशाकर मधु ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पवन सिंह के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए बात करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में पवन सिंह का आभार जताते हुए लिखा, ‘पवन जी, सबसे पहले हर चीज के लिए दिल से धन्यवाद. सचमुच, मैंने अपने करियर की शुरुआत आपके साथ की और आज भी आपको अपनी प्रेरणा मानती हूं. आपकी तारीफ में क्या कहूं, हर शब्द छोटा लगता है. बस इतना ही कहना चाहती हूं, टीआरपी के पावर पैकेज को ढेर सारा प्यार. बॉस, एक बार फिर सब कुछ के लिए धन्यवाद.’

(फोटो साभार: Instagram@trishakarmadhuofficial)
फैंस जोड़ी की कर रहे तारीफ
त्रिशाकर मधु और पवन सिंह के फैंस ने इस पोस्ट को बहुत पसंद किया और कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘आपका अपने सीनियर कलाकार के लिए ऐसा सम्मान काबिलेतारीफ है.’ दूसरे फैन ने पूछा, ‘अगली बार यह जोड़ी स्क्रीन पर कब दिखाई देगी?’ अन्य फैंस ने कमेंट्स में पवन सिंह के लिए ‘टीआरपी किंग’ और ‘पावरस्टार’ लिखा. किसी ने दोनों की जोड़ी को बेस्ट बताया, तो किसी ने दिल और फायर इमोजी कमेंट्स बॉक्स में भेजे.
त्रिशाकर मधु ने मॉडलिंग से की थी शुरुआत
त्रिशाकर मधु की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वे धीरे-धीरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गईं. उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. उनके वीडियो एल्बम और फिल्मों की वजह से उन्हें भोजपुरी सिनेमा में खास पहचान मिली है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट हमेशा चर्चा में रहते हैं और फैंस उनके हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()













