बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घरसड़ी पहाड़ी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय किशोर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णा बियार पुत्र रामजी बियार, उम्र लगभग 10 वर्ष, निवासी ग्राम घरसड़ी के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर कृष्णा बियार अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान शक्तिनगर से बीना की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी सिग्नल पर खड़ी थी। ग्रामीणों के अनुसार, किशोर ने रेलवे ट्रैक पार करने के लिए मालगाड़ी पर चढ़कर निकलने का प्रयास किया। इसी बीच अचानक मालगाड़ी चल पड़ी, जिससे झटके के कारण वह नीचे गिर गया और मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
हादसे में किशोर का एक पैर बुरी तरह कुचल गया तथा पेट का कुछ हिस्सा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और सैकड़ों लोग जमा हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल किशोर को बीना स्थित अटल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया।
इसके बाद किशोर को मध्यप्रदेश के बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शाम लगभग चार बजे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
![]()














