लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में वर्ष की अंतिम तिमाही की राजभाषा हिंदी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह समीक्षा बैठक केवल राजभाषा हिंदी की प्रगति का आकलन करने का अवसर ही नहीं है, बल्कि अब तक की उपलब्धियों को साझा करने और भविष्य की कार्ययोजना निर्धारित करने का एक सशक्त मंच भी है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ मंडल की ई-पत्रिका “सारंग” के वर्ष 2025 के द्वितीय अंक का विधिवत विमोचन किया गया। यह ई-पत्रिका मंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वरचित लेखों और कविताओं का सृजनात्मक, प्रेरणादायी एवं सुसंगठित संकलन है, जो हिंदी भाषा के प्रति उनकी निष्ठा, रचनात्मकता और संवेदनशीलता को प्रभावी रूप से प्रदर्शित करता है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि दिनांक 19 नवंबर 2025 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुल 74 कार्यालयों की श्रेणी में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता को मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास, सशक्त नेतृत्व और सकारात्मक सहभागिता का परिणाम बताया गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल भविष्य में भी राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग और उसके प्रभावी प्रसार के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।
ई-पत्रिका विमोचन एवं समीक्षा बैठक के अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा राजभाषा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।
![]()












