सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने चोपन ब्लॉक क्षेत्र के भरहरी गांव स्थित राजाराम महाविद्यालय परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक ठंड के मौसम में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से तहसीलवार कंबल वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाए, जो वास्तव में असहाय और गरीब हैं, ताकि कंबल का वितरण सही पात्रों तक सुनिश्चित रूप से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशानी न हो, इसके लिए सभी तहसीलों में सुनियोजित ढंग से कंबल वितरण कराया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री रामसकल ने कहा कि सांसद निधि से विद्यालयों के निर्माण और मरम्मत का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की मान्यता के आधार पर शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की गई है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर और उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां के विद्यार्थी भविष्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कंबल वितरण, सोनभद्र प्रशासन, शीतलहर राहत, बीएन सिंह, गरीब कल्याण, चोपन ब्लॉक
![]()












