Last Updated:
70 के दशक के सुपरस्टार शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर कपूर के पोते ज़हान कपूर इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहान इन दिनों OTT सीरीज डेब्यू ‘ब्लैक वारंट’ को लेकर चर्चा में हैं. विक्रम आदित्य मोटवानी ने निर्देशित में बनी ये एक बेहतरीन ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी तिहाड़ जेल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सीरीज में जहान की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली. शशि कपूर और जेनिफर कपूर के पोते ज़हान कपूर ने हाल ही में ओटीटी सीरीज़ ‘ब्लैक वॉरंट’ से किया है. विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी इस सीरीज में वह एक जेलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. सीरीज़ में सत्ता, नैतिकता और जेल की सख्त हकीकत को दिखाया गया है. ज़हान की एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा और यह शो साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ में शामिल हो गया.
इससे पहले ज़हान कपूर साल 2022 में हंसल मेहता की फिल्म फराज़ में भी नजर आए थे. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक थ्रिलर थी, जिसमें ज़हान ने अहम भूमिका निभाई थी. अब ओटीटी पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है.
ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनने की बताई खास वजह
ब्लैक वॉरंट की सफलता के बाद ज़हान कपूर ने CNN-News18 के स्ट्रीमिंग स्टार्स राउंडटेबल 2025 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कपूर परिवार से होने की वजह से उन पर लगने वाली उम्मीदों पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान जब जहान से पूछा गया कि अपरंपरागत प्रोजेक्ट्स को चुनना अपनी पसंद थी या जानबूझकर लिया गया फैसला. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा कि मुझे ये करना है और ये नहीं करना है. मैंने कभी किसी इमेज से बचने या कोई अलग इमेज बनाने के बारे में नहीं सोचा था. मैंने ऐसा नहीं सोचा कि मुझे कुछ मैनिपुलेट करना है. जो काम अच्छा लगा वो कर लिया.’
कपूर नाम को लेकर कही बड़ी बात
ज़हान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि कई बार उनके सरनेम की वजह से अक्सर ऐसी धारणाएं बन जाती हैं जो उनकी असल जिंदगी को सामने नहीं आने देती. ये बताना बहुत जरूरी है कि हां मैं कपूर खानदान का हूं, लेकिन ये भी सच है कि मेरे पेरेट्स एक्टिंग की दुनिया से नहीं थे. मेरे पिता एक एड फिल्म मेकर, प्रोड्यूसर थे. वो दुनिया फिल्मी दुनिया से बहुत अलग है. थोड़े-बहुत टच पॉइंट्स थे, लेकिन कोई ऐसी जान पहचान किसी से नहीं थी.’
बता दें कि अपने दादा जी शशि कपूर के बारे में भी बात करते हुए जहान ने कहा कि जब मैं एक्टिंग की दुनिया में आने के बारे में सोच रहा था, उस वक्त दादा इंडस्ट्री से काफी दूर हो चुके थे. दादाजी तो रिटायर हो चुके थे.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
![]()










