Last Updated:
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कसम’ को अशोक ठकेरिया ने डायरेक्ट किया था. ये अपने समय की चर्चित फिल्मों में से एक रही थी. इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा खुद पूनम ढिल्लों ने शेयर किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में पहले लीड एक्ट्रेस के तौर पर पद्मिनी कोल्हापुरे को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने शूटिंग के बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद यह रोल पूनम ढिल्लो के हिस्से आया और उन्होंने फिल्म को पूरा किया.
नई दिल्ली. पद्मिनी कोल्हापुरे 80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साल 1988 में फिल्म ‘कसम’ में भी वह नजर आने वाली थीं. लेकिन एक्ट्रेस के सिर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा था कि फिल्म बीच में ही छोड़कर शादी रचा ली थी.

पद्मिनी कोल्हापुरे हिंदी सिनेमा की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें कास्ट करने के लिए मेकर्स हमेशा एक्साइटेड रहते थे. राज कपूर के साथ तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

राज कपूर जब साल 1982 में फिल्म प्रेम रोग लेकर आए. उस वक्त भी राजीव कपूर पिता के साथ असिस्टेंट-डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे ने लीड रोल निभाया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

साल 1982 में आई फिल्म प्रेम रोग में तो उन्होंने मनोरमा के किरदार में इतिहास ही रच दिया था. इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने जो रोल निभाया वो अमर हो गया. फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर नजर आए थे.एक्ट्रेस की गिनती उस दौर की सबसे भरोसेमंद और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में होती थी.

ऐसे में जब फिल्म ‘कसम’ की प्लानिंग शुरू हुई, तो मेकर्स की पहली पसंद पद्मिनी ही थीं. फिल्म में उन्हें बतौर हीरोइन कास्ट किया गया. लेकिन ये वो वक्त था, जब वह टूटू शर्मा यानी प्रदीप शर्मा के प्यार में गिरफ्तार हो चुकीं थी.

फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी थी, फिल्म का सेट तैयार था. लेकिन पद्मिनी नहीं पहुंचीं, क्योंकि उन्होंने भागकर टूटू शर्मा से शादी करनी थीं तो वह फिल्म को अधर में ही छोड़ गईं.

पूनम ढिल्लों ने खुद इस बात का खुलासा पद्मिनी कोल्हापुरे के सामने किया था. जब दोनों कपिल शर्मा के शो में आई थीं. पूनम ने ये पूरा वाक्या बताया था. जब कपिल ने कहा कि सुना पद्मिनी की कई फिल्मों में आपने काम किया था.

पूनम ने कसम जिसे पद्मिनी छोड़ गई थी, उस फिल्म में भी बतौर लीड एक्ट्रेस रोल निभाया था और किसी तरह प्रोड्यूसर की लाज बचाई थी. बाद में पद्मिनी ने कहा था कि इन्होंने मेरी बहुत सारी फिल्में ली हैं. बाद में पूनम ने कहा कि मैंने तो इनकी मदद की है वो फिल्में करके.
![]()










