ईरान पर बढ़ते अमेरिकी दबाव और सड़कों पर जनता का गुस्सा झेल रही खामेनेई सरकार ने भारत से बात की है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने बुधवार (14 जनवरी) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। जिसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा की।
ईरान में दो हफ्तों से अधिक समय से हिंसा और आगजनी के जरिए विरोध प्रदर्शन चरम पर है। सड़कों पर जनता सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। बढ़ते तनाव के मद्देनजर ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने एस जयशंकर को फोन किया और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
दोनों विदेश मंत्री के बीच क्या हुई बात?
अपने एक्स पोस्ट में विदेश जयशंकर ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह फोन कॉल कहीं ना कही ईरान की बिगड़ते स्थिति का संकेत माना जा रहा है।
Received a call from Iranian Foreign Minister Seyed Abbas Araghchi. @araghchi
We discussed the evolving situation in and around Iran.— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 14, 2026
ये भी पढ़ें: US-Iran Tensions: अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा ईरान? सऊदी-UAE जैसे क्षेत्रीय देशों को दी ये बड़ी चेतावनी
भारत ने जारी की ईरान में भारतीयों के लिए एडवाइजरी
दोनों देश के नेताओं के बीच यह फोन पर बात ऐसे वक्त भी हुई, जब ईरान में अंदर बिगड़ती स्थिति के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी है। भारत की ओर से जारी सलाह में कहा गया कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों) को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध किसी भी परिवहन साधनों का उपयोग करके ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है। इसी के साथ सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की भी अपील की गई।
ये भी पढ़ें: ईरान की चेतावनी पर चौकन्ने हुए ट्रंप: कतर में अलर्ट पर अमेरिकी सैन्य अड्डा, कुछ कर्मियों को खाली करने की सलाह
अब तक 2,571 लोगों की मौत
गौरतलब है कि दो हफ्तों से ज्यादा समय से ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 2,571 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बीते कई दशकों में ईरान के किसी भी आंदोलन से कहीं अधिक है और 1979 की इस्लामी क्रांति के समय की स्थिति की याद दिलाता है।
अन्य वीडियो












