Last Updated:
‘सैंडोकन’ और ‘ऑक्टोपसी’ जैसे ग्लोबल शोज और फिल्मों से ग्लोबल स्टार बन थे, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें पॉपुलैरिटी रेखा की फिल्म में विलेन का रोल निभा कर मिली थी. उन्होंने ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में काम किया. वे आज 16 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए, खास मौके पर उनकी जिंदगी को करीब से जानें.
नई दिल्ली: हम जिस सितारे की बात कर रहे हैं, वे भारतीय सिनेमा के उन गिने-चुने चेहरों में से है, जिन्होंने ग्लोबल लेवल पर भारत को रीप्रेजेंट तब किया, जब ‘ग्लोबल स्टार’ जैसा शब्द चलन में नहीं था. हम कबीर बेदी की बात कर रहे हैं. कबीर बेदी 1970 के दौर के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

इटली की सीरीज ‘सैंडोकन’ (Sandokan) ने उन्हें पूरे यूरोप में रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. वहां उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘ऑक्टोपसी’ में कबीर बेदी ने ‘गोबिंदा’ का किरदार निभाया था और अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई थी. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)
Add News18 as
Preferred Source on Google

फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा के साथ उनका विलेन का किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. कबीर बेदी की गहरी आवाज और पर्सनैलिटी ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई. शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में जनरल अमरजीत बख्शी की भूमिका निभाकर अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई थी. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

कबीर बेदी अपनी आत्मकथा ‘स्टोरी आई मस्ट टेल’ के लिए भी काफी चर्चा में रहे, जिसमें उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्तों, करियर के स्ट्रगल और स्पिरिचुअल खोज के बारे में बहुत ईमानदारी से लिखा. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

कबीर बेदी ने बॉलीवुड डेब्यू 1971 की फिल्म ‘हलचल’ से किया था. हॉलीवुड में उनकी एंट्री जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘ऑक्टोपसी’ से हुई. उन्हें अपनी कड़क अवाज की वजह से वॉइस ओवर का ‘किंग’ माना जाता है. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

कबीर बेदी का कल 16 जनवरी को 80वां जन्मदिन है. कबीर बेदी के लंबे और गौरवशाली करियर को देखते हुए उनका बर्थडे उनके फैंस के लिए काफी खास है. (फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)

79 साल के कबीर बेदी की निजी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही है. उन्होंने चार शादियां की थीं. एक्ट्रेस की चौथी पत्नी परवीन दुसांझ 50 साल की हैं. स्टार की बेटी पूजा बेदी और नातिन अलाया एफ भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.(फोटो साभार: Instagram@ikabirbedi)
![]()











