2024 में अगर किसी एक आइटम सॉन्ग ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी तो वह था ‘आज की रात’, जिसमें 36 साल की तमन्ना भाटिया ने अपने कातिलाना मूव्स से दर्शकों को दीवाना बना दिया. न घूंघट, न पर्दा… स्लिट ड्रेस में तमन्ना का बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया. फिल्म ‘स्त्री 2’ का यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इसे साल के सबसे हॉट डांस नंबर्स में गिना जाने लगा. इस गाने ने यूट्यूब पर ऑफिशियली 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्ट्रेस ने इस अचीवमेंट्स पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने गाने की शूटिंग के कुछ क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ‘पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.’ ‘आज की रात’ को मधुबंती बागची और दिव्य कुमार ने आवाज दी है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक सचिन-जिगर का है. दमदार बीट्स, ग्लैमरस विज़ुअल्स और तमन्ना की एनर्जी ने इस गाने को फैंस का फेवरेट बना दिया. यह गाना न सिर्फ फिल्म की हाइप बढ़ा रहा है, बल्कि तमन्ना के करियर के सबसे यादगार डांस नंबर्स में भी शुमार हो चुका है.
![]()










