यूपी के सुल्तानपुर में जिला कारागार में विचाराधीन बंदी शैलेंद्र कुमार सिंह (41) की शनिवार तड़के मौत हो गई। यह अमेठी जिले के भादर रामगंज का रहने वाला था। जेलर ओंकार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे के बाद उसे सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर पहुंचाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
बताया कि शैलेंद्र 25 मार्च 2025 को जेल में निरुद्ध हुआ था। वह जानलेवा हमले का आरोपी था। शव को मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
![]()











