नई दिल्ली. सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री को कई शानदार गाने दिए हैं. ‘लुंगी डांस’, ‘पार्टी ऑल नाइट’ और ‘सनी सनी’ जैसे गानों पर आज भी लोग झूम जाते हैं. हनी सिंह ने अपने टैलेंट के दम खूब शोहरत कमाई है. लेकिन करियर के पीक पर एक ऐसा वक्त आया, जब उनकी तबीयत बुरी तरह खराब हो गई थी. यहां तक कि वह डिप्रेशन में चले गए थे. उस वक्त बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार उनकी मदद की थी.
The Lallantop के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह से उनके सबसे खराब दौर और हेल्थ क्राइसिस के बारे में पूछा गया. यह भी सवाल किया गया कि उस वक्त इंडस्ट्री के किन दोस्तों से मदद मिली थी. जवाब में हनी सिंह ने कहा, ‘अक्षय पाजी (अक्षय कुमार) का फोन आता था. वो रेग्युलर फॉलोअप लेते थे. दीपिका पादुकोण ने डॉक्टर सजेस्ट किया था. शाहरुख भाई (शाहरुख खान) के यहां से लगातार फोन आता था. मेरी फैमिली से पूछते थे. मैं तो बात नहीं कर पाता था.’