सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो तथाकथित रोडवेज कर्मियों ने 12 लोगों से 2.64 लाख की ठगी कर ली। इसके बाद किराये का कमरा छोड़कर भाग निकले। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के अतरौलिया मोहल्ला निवासी संतोष कुमार, अरविंद, विकास चंद्र, अनिल कुमार, ऋषि, मनीष, हेमेंद्र, नौरंगा गांव निवासी आकाश, चिकासी के शिवम, औड़ेरा के रविंद्र, गुलाब नगर के रमाकांत और झांसी के भुवनेश आदि ने बताया कि बलिया के मनियर थाने के पिलुई गांव निवासी बृजेंद्र राठ डिपो में परिचालक के पद पर तैनात था।
पिलुई गांव निवासी अरविंद के साथ अतरौलिया मोहल्ले में रहता था। पीड़ितों ने बताया कि इन्होंनें रोडवेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लोगों से रुपये ठगे। कुछ ने नकद और कुछ लोगों ने ठगों के बताए गए खाते में रुपये डाले। इसके बाद लगातार हीलाहवाली करते रहे। लोगों ने नौकरी दिलाने का दबाव बनाया तो भाग गए। नौकरी न मिलने पर फोन पर रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन बंद कर लिया। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रोडवेज के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी आरएस गौतम ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।