Mahashivratri 2025 Wishes in Hindi: शिव की प्रिय रात्रि महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. भोलेनाथ के भक्तों को इस दिन का सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है. ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह का प्रतीक माना जाता है. इसी दिन शिवलिंग स्वरूप में महादेव पहली बार प्रकट हुए थे.
शिव-लिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है, शिव सत्य है, कल्याणकारी हैं और सबसे सुंदर आत्मा है, तभी उन्हें सत्यम-शिवम्-सुंदरम कहा जाता है. मान्यता है कि जो भोलेनाथ की इस प्रिय रात में जागरण कर उनकी भक्ति में लीन रहता है उसके जीवन के सारे कष्ट महादेव हर लेते हैं. महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं अपनों को भेजने के लिए यहां देखें शिव जी से जुड़े खास संदेश, मैसेज और ग्राफिक्स.
काल भी हो महाकाल भी हो तुम,
लोक और त्रिलोक भी तुम,
शिव शक्ति के साथ शिव भक्ति हो तुम,
सत्य भी तुम, संसार भी तुम और महाकाल भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव भक्ति से मिलता है नूर
सबके दिलों को मिलता है सुकून,
जो भी लेता है भोले का दिल से नाम,
उसके पूर्ण होते सारे काम
भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां हजार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा रहे सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
बस एक फूल
और एक बेलपत्र
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार
शुभ महाशिवरात्रि
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।
हैप्पी महाशिवरात्रि
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शंकर जी की महिमा है अपरमपार
भोलेनाथ करते हैं हर किसी का उद्धार
आप सभी पर सदा शिव जी की कृपा बनी रहे.
हैप्पी महाशिवरात्रि
Mahashivratri 2025: दुर्वासा ऋषि क्यों कहलाते हैं शिव जी के अंश, शिव पुराण में बताया सच
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.