प्रतीकात्मक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि 4 दिसंबर को आदेश कुमार गली में टैंक साफ करने के लिए आया, जिससे नाली टूट गई। नाली टूटने के बाद मरम्मत के लिए उन्होंने कहा तो उसने पीटने की धमकी दी। वह उस समय शराब के नशे में था।
आरोपी ने उनको पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। उसी समय उनके पति आ गए। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उनको जमीन पर गिरा लिया और उनको पीटा। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह उनको जान से मार देगा और किसी झूठे केस में फंसा देगा।