नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस घटना की खुलकर निंदा की और कहा कि इससे पूरा देश हैरान है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. हालांकि, कंगना रनौत ने साफ कर दिया कि एक गलत महिला की वजह से अन्य महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न का झुठलाया नहीं जा सकता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, ‘पूरा देश हैरान और शोक में है. नौजवान का वीडियो दिल दहला देने वाला है. शादी जब तक हमारी भारतीय परंपराओं तक सीमित है और उससे बंधी हुई है, तब तक ठीक है. जैसा कि उन्होंने खुद कहा है कि कम्यूनिज्म का कीड़ा, सोशलिज्म का कीड़ा, फेक नारीवाद का कीड़ा और बाकी बाकी तीन-चार चीजें हैं, जिसे लोग धंधा बना लेंगे.’
कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘करोड़ों रुपये की वसूली उससे की जा रही थी, जो कि उसकी कैपेसिटी से भी बाहर थी. इसमें कोई कहने वाली बात नहीं है कि ये सब चीजें निंदनीय हैं, जो नहीं होनी चाहिए. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. उसकी जिनती सैलरी थी, उससे भी कई गुना ज्यादा हर महीने वो दे रहे थे और उससे करोड़ों रुपये की मांग की जा रही है, तो प्रेशर में आकर लड़के ने ऐसा किया.’
99 फीसदी शादियों में पुरुषों का दोष
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि एक अलग बॉडी होनी चाहिए, जो विक्टिम है उनको भी. एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी भी महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे भी नहीं झुठला सकते. 99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है, इसिलए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं.’
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने बेंगलुरू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उसने अपने पीछे 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो रिकॉर्डिंग छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. अतुल ने 84 मिनट का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने बताया कि वह किस स्थिति का सामना कर रहा था.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 20:41 IST