मौके पर क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई नेपाल-भारत मैत्री बस को हटाने जा रही आरजीबीईएल की क्रेन से एक अनियंत्रित कार टकराई गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के अंदौआ गांव के पास हुआ। ठठिया के आलमपुर गांव निवासी महावीर यादव यूपीडा की मेंटीनेंस कंपनी आरजीबीईएल का हाइड्रा (क्रेन) चलाते हैं। बुधवार सुबह सवा छह बजे के करीब 178 किलोमीटर पर खड़ी क्षतिग्रस्त भारत-नेपाल मैत्री बस को हटाने के लिए जा रहे थे। तभी हाथरस के कस्बा मुडसान निवासी सोनू (30) कार चलाकर मथुरा से लखनऊ जाते समय हाइड्रा से जा टकराए। साथ में मथुरा कृष्णा विहार निवासी कुलवीर सिंह (40), अलीगढ़ के इगलास गंगा गढ़ी निवासी राकेश (35) भी थे।