{“_id”:”676ca87519b89ffc6b043aec”,”slug”:”biden-condemns-russian-attack-on-ukraine-calls-on-us-defense-department-to-continue-supplying-weapons-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: जो बाइडन ने की यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा, बोले- जेलेंस्की को करते रहेंगे हथियारों की आपूर्ति”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
जो बाइडन, अमेरिकी राष्ट्रपति – फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को यूक्रेन पर हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने यूक्रेन के प्रति अमेरिका के मजबूत समर्थन की पुष्टि की, जिसको लेकर बाइडन ने कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बढ़ाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यूक्रेन के साथ खड़ा होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस की रात में, रूस ने यूक्रेनी शहरों और ऊर्जा बुनियादी ढांचों पर मिसाइलें और ड्रोन दागे। इसका उद्देश्य ठंड के दौरान यूक्रेनी लोगों को गर्मी और बिजली से वंचित करना था और उनके पावर ग्रिड की सुरक्षा को खतरे में डालना था।
Trending Videos
बता दें कि क्रिसमस की रात रूस ने यूक्रेनी शहरों और वहां के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में दक्षिणी यूक्रेन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तीन घायल हो गए और पूरे देश में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ।
हथियारों की आपूर्ति जारी रखने की कही बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी रक्षा विभाग से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखने का अनुरोध किया है। बाइडन ने कहा कि इस हमले का उद्देश्य सर्दियों के दौरान यूक्रेनी लोगों की गर्मी और बिजली तक पहुंच को काटना और उनके पावर ग्रिड की सुरक्षा को खतरे में डालना था।
यूक्रेनी लोग शांति में रहने के हकदार- बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि यूक्रेनी लोग शांति और सुरक्षा में रहने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तब तक यूक्रेन के साथ खड़ा रहना चाहिए जब तक वह रूस की आक्रामकता पर विजय प्राप्त नहीं कर लेता। इसके साथ ही बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिकी रक्षा आपूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका रूस के खिलाफ यूक्रेन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को सैकड़ों वायु रक्षा मिसाइलें दी हैं और और भी मिसाइलें भेजी जाएंगी। मैंने रक्षा विभाग को यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया है।
रूसी हमले को जेलेंस्की ने बताया अमानवीय
बाइडन से पहले क्रिसमस के दौरान रूस के द्वारा किए गए हमले की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी निंदा की। उन्होंने इसे अमानवीय बताया। इसके साथ ही खेरसॉन के गवर्नर ने बुधवार को मृतकों की संख्या की घोषणा की। वहीं, उत्तरपूर्वी यूक्रेन के खार्किव में भी मिसाइल हमले में छह लोग घायल हो गए। यूक्रेनी वायु सेना ने पुष्टि की कि खार्किव पर दागी गई मिसाइलें बैलिस्टिक थीं।