शाहरुख खान जब अपनी जॉनर की फिल्मों में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने 4 साल का ब्रेक लिया और फिर 2023 में उन्होंने एक्शन फिल्म ‘पठान’ से पर्दे पर धमाकेदार वापसी की. फिर ‘जवान’ से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. उनकी दोनों फिल्में आज भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. कोविड के बाद शुरू हुआ एक्शन फिल्मों का दौर अभी भी जारी है और आजकल सभी हीरो इसके पीछे भाग रहे हैं. अब इस रेस में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है.
जियो स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस के तहत तैयार हुई वरुण धवन की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज (25 दिसंबर 2024) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वैसे तो यह एक बॉलीवुड फिल्म है, लेकिन इस फिल्म को बनाने में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा हाथ है. इस फिल्म के लेखक साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली हैं. फिल्म के डायरेक्टर भी साउथ से ही हैं, जिनका नाम कलीस है और उन्होंने कहानी लिखने में एटली का साथ भी दिया है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये पूरी फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है, जिसे खुद एटली ने ही डायरेक्ट किया था, जिसमें विजय लीड रोल में थे और ‘बेबी जॉन’ में आपको विजय के किरदार में वरुण धवन नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी हैं, जिनकी भी ये पहली बॉलीवुड फिल्म है.
अगर आप इस फिल्म को तमिल में देख चुके हैं, तो हो सकता है आपका इंटरेस्ट थोड़ा कम हो जाए, लेकिन जो इस फिल्म को पहली बार देखने वाले हैं, उन्हें फिल्म की कहानी के साथ-साथ वरुण धवन का नया अवतार भी काफी पसंद आने वाला है. फिल्म में वरुण ने कमाल का काम किया है, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि सुरेश कीर्ति ने भी अपने काम से फिल्म में चार चांद लगा दिया है. तो चलिए, सबसे पहले आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं.
फिल्म में वरुण धवन डीसीपी सत्या वर्मा (आईपीएस) की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी खुशी वर्मा के साथ केरल में खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहा है. वह अपने पास्ट को भूलाकर केरल में एक बेकरी का दुकान चला रहा है, लेकिन एक दिन उसका पास्ट उसके वर्तमान में दस्तक देता है और फिर शुरू होता है असली खेल. दरअसल, फिल्म में नाना के किरदार में जैकी श्रॉफ एक खूंखार विलेन बने हैं और वह मासूम बच्चियों की तसकरी करता है, जिसके चंगुल से सत्या उन मासूम बच्चियों को बचाने में सफल हो जाता है और फिर नाना हाथ धोकर सत्या और उसकी बेटी के पीछे पड़ जाता है. उसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म सिनेमाघर जाकर देखनी होगी.
वैसे, एक्शन के साथ-साथ फिल्म में इमोशन का कॉम्बो भी देखने को मिलेगा. एक्टिंग की बात करें तो वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश की जोड़ी खूब जमी. दोनों ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है. साथ ही जारा जियाना का भी अभिनय आपको काफी पसंद आने वाला है, उन्होंने फिल्म में खुशी वर्मा का किरदार निभाया है. जैकी श्रॉफ का लुक जरूर दमदार है, लेकिन उनके डायलॉग्स पर थोड़ा और काम करने की जरूरत थी. फिल्म में राजपाल यादव भी हैं, जो बीच-बीच में आपको हंसी का डोज भी देते नजर आएंगे.
वहीं, डायरेक्शन में कलीस ने भी कमाल किया है. उन्होंने छोटी सी छोटी चीजों पर बड़ी बारिकियों से काम किया है. फिल्म का सिनेमाटोग्राफी देखने लायक है, लेकिन फिल्म का संगीत थोड़ा निराश करता है. इसमें कोई शक नहीं कि बैकग्राउंड साउथ जबरदस्त है, लेकिन संगीत प्रेमियों के लिए फिल्म गाने जरूर निराश करेंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, जिससे आपको थोड़ी बोरियत महसूस हो सकती है, लेकिन सेकेंड हाफ आते ही फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देख सकते हैं. मेरी ओर से फिल्म को 3 स्टार.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
Tags: Film review, Keerthy Suresh, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:39 IST