दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे में बुधवार को क्रिसमस की धूम रही। क़स्बा स्थित दोनों चर्चों में विशेष पूजा उपरांत समाज के लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाइयां दी। क़स्बा स्थित प्रोस्टेन्ट चर्च में युवा युवतियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जमकर मस्ती की। इस दौरान दोंनो चर्चों में सजी प्रभु यीशु मसीह की चरनी की झांकी भी आकर्षण के केंद्र रहें।
बुधवार को क़स्बा स्थित प्रोस्टेन्ट व कृपाओं की माता (कैथोलीक) चर्च में क्रिसमस की विशेष पूजा की गई। इससे पूर्व कृपाओं की माता चर्च में मगंलवार की रात्रि से शुरू हुई विशेष पूजा देर रात्रि तक की गई। इस दौरान ख्रीस्त समाज के लोगों ने चर्च के फ़ादर टाइट्स लोबो के मार्गदर्शन में विशेष पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की। वहीं प्रोस्टेन्ट चर्च के फादर मिथलेश मसीह की अगुवाई में यहां भी विशेष पूजा की गई।
पूजा उपरान्त चर्च परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके बाद अंत में युवक युवतियों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न गानों पर सामूहिक रूप से जमकर नृत्य कर मस्ती की। इसके उपरांत सेल्फी पॉइंट व चरनी के झांकी के समीप खड़े होकर सेल्फी भी लिया। इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सरफराज मसीह, निर्मल बेंजामिन, पिंकू मसीह, पास्टर क़ुरनेलियस, प्रवीण दास, बाबा मसीह आदि के साथ काफी संख्या में ख्रीस्त समुदाय के लोग उपस्थित रहें। इस दौरान पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किये गये थे।