लोगों को समझाती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
किशनी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में मिष्ठान विक्रेता के यहां कार्यरत युवक धन सिंह की मौत के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। परिजन और समर्थकों ने मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर करीमगंज में शव को सड़क पर रख चार घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी कर दी। नौबत लाठीचार्ज की आ गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। परिजन मुआवजा, जमीन, सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर भी अड़ गए।