Last Updated:
Deva Song Bhasad Macha: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का पहला गाना ‘भसड़’ मचा रिलीज हो गया है. वीडियो सॉन्ग में शाहिद कपूर ने पूजा हेगड़े के साथ ऐसा धमाकेदार डांस किया है, जिसे देखकर आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे.
हाइलाइट्स
- शाहिद और पूजा का गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज
- गाने को मीका, विशाल और ज्योतिका ने दी आवाज.
- 31 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी ‘देवा’ फिल्म.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन से भरपूर कॉप थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही फिल्म का पोस्टर और फिर टीजर रिलीज हुआ, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई. अब मेकर्स ने ‘देवा’ फिल्म का पहला सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ रिलीज कर दिया है जो इंटरनेट पर छा गया है. शाहिद कपूर का यह गाना मस्ती और एनर्जी का पावरहाउस है.
‘भसड़ मचा’ गाने की पहली ही धुन से आप इसके फैन हो जाएंगे. इसका एनर्जी से भरा म्यूजिक आपको डांस के मूड में ले आता है. शाहिद कपूर का जबरदस्त कॉप अवतार और पूजा हेगड़े की शानदार मौजूदगी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है. शाहिद का बेमिसाल स्वैग और उनकी मास अपील, पूजा की ग्रेस और एनर्जी के साथ मिलकर ऐसी केमिस्ट्री बनाते हैं, जो देखने वालों को पूरी तरह बांध लेता है. ‘आला रे आला, देवा आला’ की दमदार गूंज ऐसी ऊर्जा पैदा करती है, जो थिरकने पर मजबूर कर देती है.
शाहिद कपूर -पूजा हेगड़े ने लूटी महफिल
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री वाकई कमाल की है. शाहिद की जबरदस्त एनर्जी को पूजा की ग्रेस और बेबाक अंदाज बखूबी बैलेंस करते हैं. शाहिद और पूजा का साथ में डांस ऐसा तालमेल दिखाता है कि हर डांस मूव एकदम परफेक्ट लगता है. उनकी हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे. गाने की कोरियोग्राफी और हुक स्टेप का अंदाज इतना जबरदस्त है कि हर कोई इसे बार-बार करना चाहेगा.
इस दिन रिलीज होगी कॉप ड्रामा फिल्म ‘देवा’
‘भसड़ मचा’ गाने को मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज दी है. विशाल मिश्रा का म्यूजिक और राज शेखर के लिखे बोल इसे एक बेहतरीन बैंगर बना देते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है. जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनी है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.