Last Updated:
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर 25 साल पुराने नोट्स को साझा किया, जो ‘कहो ना प्यार है’ का है. नोट्स के साथ एक्टर ने यह भी बताया कि तब से अब तक क्या बदला है.
हाइलाइट्स
- ऋतिक ने ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे होने पर पुराने नोट्स साझा किए.
- नोट्स में लिखा था ‘एक दिन भरोसा रख’, ऋतिक ने कहा वह दिन कभी नहीं आया.
- ऋतिक ने कहा 25 सालों में इंडस्ट्री में कुछ नहीं बदला, बस प्रक्रिया बची है.
नई दिल्ली. ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा. अपनी पहली ही फिल्म से वो इंडस्ट्री में छा गए. साल 2000 में राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से लॉन्च किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और कई रिकॉर्ड्स भी बनाए थे. ये उन फिल्मों में शुमार हुई जो उश दौर की सबसे लोकप्रिय फिल्म रही हैं, जिसके गाने, डायलॉग्स और कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कहो ना प्यार है का बजट 10 करोड़ रुपये था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 78.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म का जब ऋतिक तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने कुछ नोट्स लिखे थे, जिसका खुलासा उन्होंने 27 साल बाद किया है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इंस्टाग्राम पर नोट्स को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’27 साल पहले के मेरे नोट्स. मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था. अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे ये सब साझा करने में संकोच हो रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे अब बेहतर तरीके से कर सकता हूं. उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया कि तब से अब तक, क्या बदला है? उन्होंने लिखा, ‘मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि तब से अब तक क्या बदला तो मुझे लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है. अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है. बस प्रक्रिया बची है. बहुत कुछ है, जिसके लिए आभारी होना चाहिए और अभी बहुत कुछ करना बाकी है.’