Saqib Mahmood India Visa Delay: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड की तरफ से दोनों सीरीज के लिए टीम का एलान किया जा चुका है, जिसमें पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी शामिल हैं. इंग्लिश टीम भारत आने के लिए तैयार है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साकिब महमूद को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है.
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब साकिब को भारत वीजा का पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले दो बार वीजा के कारण साकिब का भारत आना कैंसल हो चुका है. 2024 में लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने प्री सीजन प्रैक्टिस के लिए बेंगलुरु का दौरा किया था, लेकिन साकिब नहीं आ सके थे. वहीं 2019 में भी साकिब वीजा के कारण भारत नहीं आ सके थे, तब वह इंग्लैंड लायंस का हिस्सा थे.
2025 सीरीज के लिए भी अब तक नहीं मिला वीजा
डेली मेल के मुताबिक, साकिब को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अब तक वीजा नहीं मिल सका है. साकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार साकिब भारत का दौरा कर पाते हैं या नहीं. अगर साकिब को वीजा नहीं मिलता है, तो फिर इंग्लिश टीम को उनका रिप्लेसमेंट तलाश करना होगा.
साकिब महमूद का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. हालांकि वह मुख्यत: व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं. साबिक ने अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा साबिक ने वनडे में 14 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
BCCI Meeting: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों के साथ दौरे पर नहीं रह सकेंगी पत्नियां, आ गया नया नियम