बीना/सोनभद्र। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के मुख्य द्वार पर बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल इम्प्लाइज वैलफेयर एसोशिशन ने बुधवार को सायं लगभग 4 बजे गुलाब सिंह अध्यक्ष कोल इंडिया, जय बहादुर सिंह यादव कोल इंडिया महासचिव, प्रीतम केवट अध्यक्ष एनसीएल के आह्वान पर एनसीएल में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण हेतु अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोल इंडिया एवं कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में ओबीसी को 27 प्रतिशण आरक्षण का लाभ एवं समाज का विकास हो सके। आजादी से लेकर आज तक कोल इंडिया के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए नहीं दिया जा रहा है। ओबीसी वर्ग में प्रतिभा के बावजूद नौकरियों से वंचित होने के कारण इस वर्ग को काफी नुकसान हुआ है। इन मांग पर ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि समाज का पिछड़ा तबका का सम्मान के साथ आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके।
महासचिव ने कहा कि हमारी मांगो को नहीं माना गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यदि प्रबंधन कुर्सी पर बैठा है तो कही न कही इसमें हमारा योगदान है। जिस दिन हम चाहेंगे कुर्सी छोड़ना पड़ेगा। इस लिए हमारी मांगो को गंभीरता से लेते हुए 27 प्रतिशत का आरक्षण बहाल किया जाय। सभा में आये सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहाकि जबतक मांगे पूरी नहीं होती तबतक इसी तरह लड़ाई जारी रखना है। कार्मिक प्रबंधक औद्योगिक सम्बन्ध सिंगरौली ने कहा कि इन मांगो को पढ़ने के बाद जो संभव होगा पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर सभी परियोजना के अध्यक्ष सचिव एवं कर्मचारी आशीष कुमार पटेल अध्यक्ष बीना, सत्यदेव अध्यक्ष कृष्णशीला, मिथिला सिंह पटेल, धीरज, धर्मराज, अवनीश, अंगद, अखिलेश, आदि सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।