Last Updated:
करियर की शुरुआत से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन हिट की गारंटी बने हुए हैं. आज भी वह फैंस और मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. हाल ही में सोनी लिव ने केबीसी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने केबीसी में खुलासा किया कि वह पैसे कमाने के लिए काम करते हैं.
- 82 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं.
- वह कहते हैं कि अगर वह काम नहीं करेंगे तो घर नहीं चलेगा.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में भी बिग बी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे है कि आखिर 82 की उम्र में भी वो काम क्यों करते हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं. ये बात तो सभी जानते हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस को पर्सनल से लेकर प्रोफेशल लाइफ तक की जानकारी देने से कभी नहीं चूकते. इस बीच अमिताभ बच्चन का केबीसी का एक वीडियो सामने आया है. वो बता रहे हैं कि वह सालों से लगातार काम क्यों कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की क्या है मजबूरी?
आज 82 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन सभी को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम से लेकर कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने तक सबकुछ बड़ी आसानी और पूरी शिद्दत से कर रहे हैं. अब कौन बनेगा करोड़पति से उनका एक वीडियो सामने आए हैं. इनमें वो अपनी डेली रुटीन लाइफ पर चर्चा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो आखिर काम क्यों कर रहे हैं.