{“_id”:”678951a889df876ad6078804″,”slug”:”16-din-se-vivaahit-betee-ko-khoj-rahee-maan-ne-hatya-kee-jataee-aashanka-mathura-news-c-369-1-mt11002-123788-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: वर्दी वाले दामाद की करतूत…पत्नी को कर दिया गायब, तलाश में भटक रही मायके वाले; लगाया ये आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा। 16 दिन से विवाहित बेटी को खोजने के बाद बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर खड़े परिजन – फोटो : mathura
विस्तार
यूपी पुलिस में तैनात सिपाही पर उसके ससुराल वालों ने पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मां 16 दिन से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है। बृहस्पतिवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से मुलाकात कर बेटी को खोजने की गुहार की है।
Trending Videos
आगरा के थाना अछनेरा स्थित कमला कॉलोनी निवासी शांति देवी ने बताया कि छह साल पहले बेटी पूनम की शादी हाईवे थाना क्षेत्र की मायापुरम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल के साथ की थी। उनका दामाद चंद्रपाल पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में एटा जिले में तैनात है। शादी में उन्होंने 28 लाख रुपये खर्च किए। कार के साथ अन्य घरेलू सामान भी दिया, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए।
आए दिन पति शराब पीकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। ससुरालीजन पति को रोकने की बजाय उसका साथ देते। 22 नवंबर 2024 को उनकी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद भी 10 लाख रुपये की मांग की गई। 31 दिसंबर को पूनम ने फोन करके उन्हें बताया कि 10 लाख रुपये के लिए पति और अन्य ससुरालीजन मारपीट कर रहे हैं।
वह एक जनवरी को बेटी की ससुराल पहुंचीं, लेकिन यहां उनकी बेटी नहीं मिली। जबकि बेटी का पुत्र ससुराल में मिला। ससुरालियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने हाईवे थाने में 10 जनवरी को पति चंद्रपाल, ससुर नवल सिंह, सास महेंद्र देवी, देवर भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि उनका दामाद पुलिस में है इसलिए पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मकान और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। जल्द ही विवाहिता को खोज लिया जाएगा।