{“_id”:”678b311d81a6fdebb80f29be”,”slug”:”israel-prepares-for-hostages-return-after-ceasefire-deal-with-hamas-know-preparation-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel: बंधकों की वापसी में जुटा इस्राइल, एक तिहाई की मौत की आशंका, जानिए क्या हैं पूरी तैयारी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता होने के बाद अब इस्राइली सरकार बंधकों की वापसी की तैयारी कर रही है। हालांकि इस्राइल की सरकार को आशंका है कि बंधकों की वापसी उतनी सुखद नहीं रहेगी, जितनी पिछली बार रही थी। आशंका है कि लंबे समय से बंधक होने की वजह से उनमें से कई बंधक गंभीर बीमारी से जूझ रहे होंगे और उन्हें सामान्य होने में लंबा वक्त लग सकता है। इस्राइल को ये भी आशंका है कि बंधकों में से एक तिहाई की मौत हो चुकी है।
Trending Videos
एक तिहाई बंधकों की मौत की आशंका
इस्राइल की सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय और बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाला मंच पूर्व में रिहा किए गए बंधकों से बातचीत के आधार पर जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि बंधकों के हालात को समझा जा सके। हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्तूबर 2023 को इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला किया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 के करीब लोगों का अपहरण कर लिया गया था। अपहत लोगों में से कई को पूर्व में रिहा किया जा चुका है, लेकिन अभी भी 100 के करीब बंधक हमास के कब्जे में हैं। हालांकि इनमें से भी एक तिहाई की मौत की आशंका है।
कैद में रहने के चलते बंधकों में गंभीर बीमारियां होने का खतरा
बंधकों के परिजनों के फोरम की स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व करने वाले हागई लेविन ने कहा कि उन्हें लगता है कि सुरंगों में वेंटिलेशन की कमी के कारण बंधकों को दिल और सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इनके अलावा बंधकों में विटामिन की कमी, पोषण की कमी, वजन काफी कम होना, सूरज की रोशनी की कमी के कारण नजर संबंधी समस्याएं, हड्डियों की दिक्कत और मानसिक आघात जैसी समस्याएं होने की आशंका है। यही वजह है कि बंधकों को वापस लौटने के बाद भी लंबे समय तक अस्पतालों में भर्ती रखा जा सकता है।
डॉक्टर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कई बंधकों को वापसी के बाद भी स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ की जान भी जा सकती है। दरअसल डॉक्टर्स को डर है कि कुछ बंधक रीफीडिंग सिंड्रोम की चपेट में आ सकते हैं, जिसमें कुछ खाद्य पदार्थ या एकदम से बहुत खाना उनकी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है और इसके चलते कुछ की मौत भी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर्स बंधकों को लेकर बेहद सावधानी बरत रहे हैं।
डॉक्टर्स की टीमों को दिए गए सख्त निर्देश
युद्धविराम समझौते के तहत रेड क्रॉस की एक टीम बंधकों को गाजा से मिस्त्र लेकर जाएगी। जब बंधक इस्राइली सीमा में प्रवेश करेंगे तो इस्राइली सेना के डॉक्टर्स की एक टीम उन्हें सीमा पर मिलेगी। सख्त निर्देश हैं कि बंधकों को पहले कुछ घंटों में खाने के लिए क्या दिया जाएगा और क्या नहीं। बंधकों के लिए छह अस्पतालों को तैयार रखा गया है। इनमें से दो अस्पतालों को गंभीर रूप से बीमार बंधकों के इलाज के लिए आरक्षित रखा गया है। कुछ बंधकों में थकावट, थकान की शिकायत हो सकती है और कुछ बंधक चलने में भी असमर्थ हो सकते हैं। कुछ को लौटने के बाद स्पीच थेरेपी की जरूरत पड़ेगी। कुछ को मनोचिकित्सकों की भी जरूरत पड़ सकती है।