Last Updated:
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध आखिरकार पकड़ा गया है. वह ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बिना टिकट सफर कर रहा था. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ अधिकारी ने उसे धर दबोचा. मुंबई पुलिस ने भी उसकी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमला करने का संदिग्ध पकड़ा गया है.
- रेलवे पुलिस फोर्स ने उसे दुर्ग में ज्ञानश्वर एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पकड़ा.
- मुंबई पुलिस ने वीडियो कॉल पर उसकी पहचान भी कन्फर्म कर दी है.
दुर्ग. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है. सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर 16 जनवरी को तड़के फिल्म स्टार पर हुए हमले के बाद से मुंबई पुलिस उसे ढूंढ रही थी. फिलहाल आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है. अब मुंबई पुलिस आज रात दुर्ग पहुंचेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी.
मुंबई पुलिस के इनपुट पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में पकड़ा. आरोपी का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 31 साल है. वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर मुंबई के बांद्रा इलाके से दुर्ग पहुंच गया था. आकाश खुद को मुंबई के कोलाबा स्थित दीपा नगर का रहने वाला बता रहा है.
मोबाइल नंबर और बैग से चढ़ा हत्थे
दुर्ग आरपीएफ के टीआई एसके सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोपी के दुर्ग की ओर आने की सूचना दी गई थी. इसके बाद आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश शुरू की और ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में उसे हिरासत में ले लिया. उसके पास से फास्ट ट्रैक का बैग भी बरामद हुआ है. यह वैसा ही बैग था, जैसा सैफ के घर से मिली सीसीटीवी में संदिग्ध हमलावर लिए दिखा था. वहीं मुंबई पुलिस ने संदिग्ध का जो मोबाइल नंबर शेयर किया था, वह भी इसी के पास से मिला है.
सिन्हा ने बताया, ‘हमसे मुंबई पुलिस ने डिटेल शेयर की थी. मुंबई पुलिस ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर रिंग करने पर वो संदिग्ध के पास ही बजा. उसने क्रिम कलर की शर्ट पहन रखी थी और उसके पास एक बैग भी था. फिर हमने ट्रेन से उसे पकड़ लिया.’
क्या है पूरा मामला
याद दिला दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था. इस हमले में खान के शरीर पर चाकू के छह घाव आए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट मोड में आते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया. पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका. इस बीच आरोपी को बांद्रा स्टेशन के पास एक होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कपड़े बदलकर टहलते देखा गया. इसके बाद पुलिस फिर से तलाश में जुट गई थी. (IANS इनपुट के साथ)
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 20:20 IST