Last Updated:
Javed Akhtar 80th Birthday: मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन का अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और कई सितारों ने खास जश्न मनाया. अब जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जावेद अख्तर ने मनाया अपना 80वां जन्मदिन.
- बर्थडे पार्टी में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे.
- उर्मिला मातोंडकर ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार-लेखक जावेद अख्तर का 80वां जन्मदिन का जश्न खास अंदाज में मनाया गया. उनकी बर्थडे पार्टी में आमिर खान से लेकर उर्मिला मातोंडकर जैसे कई सितारे पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी. उर्मिला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है जिसमें देखा जा सकता है कि जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन सितारे शामिल हुए थे.
इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्मिला मातोंडकर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली फोटो में वह जावेद अख्तर को फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में उर्मिला, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आईं. जावेद अख्तर के बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरों के अलावा उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आमिर खान, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, शंकर महादेवन समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे जावेद अख्तर के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते नजर आते हैं.