Last Updated:
फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपने काम को लेकर हमेश सुर्खियों में बने रहते हैं. शानिवार को वह जोधपुर आए और इस दौरान उन्होंने ‘घर-घर श्याम हर घर श्याम’ अभियान के पोस्टर का विमोचन किया.
जोधपुर प्रवास के दौरान समाजसेवी धनराज हितेश जैन के निवास पर फिल्म अभिनेता सोनू
जोधपुर. देशभर में अपनी सेवा को लेकर सोनू सूद काफी सुर्खियों में रहे है. वह न केवल मुंबई से देशभर में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है बल्कि उन्होंने इस काम के लिए अपनी पूरी टीम गठित कर दी है. इसी टीम के एक विशेष सदस्य हितेश जैन जोधपुर शहर सहित राजस्थान भर के जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं.
अभिनेता सोनू सूद शनिवार को जोधपुर प्रवास पर आए, और ‘घर-घर श्याम हर घर श्याम’ अभियान के पोस्टर का विमोचन उन्होंने धनराज हितेश जैन के निवास पर विधिवत रूप से किया. वहीं हर कोई सोनू सूद के साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने की होड़ में दिखाई दिया. सोनू सूद काफी देर तक हितेश जैन के निवास पर रुके और बाद में परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद नौसर के लिए रवाना हो गए.
सेवा को लेकर सुर्खियों में रहे हैं सोनू सूद
हितेश जैन और उनकी संस्था से जुड़े लोग कोरोना काल के दौरान सड़कों पर मुस्तैद पुलिसकर्मी, चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों और मरीजों के तीमारदारों सहित जोधपुर में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने का भी कार्य कर चुके हैं. वे कोरोना पीड़ित मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और लंग्स एक्सरसाइज मशीनें भी मुफ्त उपलब्ध करवाने का काम भी कर चुके हैं.
हर घर श्याम अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
सोनू सूद ने ‘घर-घर श्याम हर घर श्याम’ अभियान के पोस्टर का भी इस दौरान विमोचन किया. कल श्याम बाबा की 100 मूर्ति का पूजन होने के बाद उनको अलग-अलग मंदिरों इत्यादि में स्थापित करने के लिए वितरण किया जाएगा. श्याम भक्ति सेवा संस्थान की टीम ने भी सोनू सूद का अभिनंदन किया.
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
January 19, 2025, 11:39 IST