11:48 AM, 20-Jan-2025
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को दी चुनौती, बोलीं- मेरे साथ झुग्गियों में आएं
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं। सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदा नल का पानी आ रहा है। पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है। पानी मुफ़्त है लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जबकि ‘शीश महल’ में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है। मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, “… Dehli has never been in a worse condition. Roads are broken, sewers are overflowing, there are heaps of garbage everywhere, and people are getting contaminated water in their homes… Colonies in Dwarka and slums in Bhalswa… pic.twitter.com/pcxDA6CLtb
— ANI (@ANI) January 20, 2025
10:54 AM, 20-Jan-2025
अपना अहंकार छोड़ें केजरीवाल: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि घोगा भवन नरेला में 50,000 से अधिक फ्लैट हैं। केंद्र सरकार ने 60 फीसदी से अधिक धन लगाया है। ये फ्लैट सफाई कर्मचारियों और मजदूरों को आवंटित किए जा सकते थे। लेकिन अरविंद केजरीवाल तीन बार सीएम बनने के बाद भी इसमें बाधा डालते रहे ताकि गरीब लोगों को इसका लाभ न मिले। अब जब चुनाव होने वाले हैं, तो वे घोषणा कर रहे हैं कि वे गरीबों को घर देंगे। यहां 50,000 फ्लैट हैं और यदि आप अपना अहंकार और अहम छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो मोदी सरकार इसे ठीक करने और इसे फिर से लोगों को देने के लिए तैयार है।
#WATCH | Delhi | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, ” …There are more than 50,000 flats in Ghoga Bhavan Narela, central govt has invested more than 60% of the money, these flats could have been allotted to sanitation workers and labourers but Arvind Kejriwal, even… pic.twitter.com/oPQ2zdzeqW
— ANI (@ANI) January 20, 2025
10:29 AM, 20-Jan-2025
राहुल गांधी के बयान पर बोले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनके ‘भारतीय राज्य’ वाले बयान पर दर्ज मामले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा संविधान को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। संवैधानिक संस्थाएं भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने इस पर सवाल उठाया, जो कि विपक्ष के नेता के तौर पर उनका कर्तव्य है। भाजपा राहुल गांधी से डरती है, इसलिए वे उनके खिलाफ मामले दर्ज करते रहते हैं।
#WATCH | Delhi: On case filed against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi over his ‘Indian state’ remark, Congress leader Pramod Tiwari says, “BJP wants to break and twist the Constitution. Congress and especially Rahul Gandhi is bounded and determined to protect the… pic.twitter.com/9V0idLtwNX
— ANI (@ANI) January 20, 2025
09:59 AM, 20-Jan-2025
दिल्ली में 26 जनवरी के बाद राहुल गांधी की पदयात्रा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि कल कहा गया कि राहुल गांधी पदयात्रा नहीं कर पाएंगे। ये कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद फिर से आयोजित किए जाएंगे।। उन्होंने आगे कहा कि प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी अपने बनाए मुद्दों पर आपस में लड़ रहे हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Congress candidate from New Delhi assembly seat Sandeep Dikshit says, “Yesterday it was said that he (Rahul Gandhi) will not be able to do the padyatra… These programs will be held again after 26 January.”
He further says, “Parvesh Verma and Aam Aadmi Party are… pic.twitter.com/UbKvvev2ID
— ANI (@ANI) January 20, 2025
08:53 AM, 20-Jan-2025
Delhi Election 2025 Live: ‘केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं’, स्वाति बोलीं- मेरे साथ झुग्गियों में आएं…और देखें
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए इस बार 1522 नामांकन पत्र दाखिल हुए। बीते शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच देर रात तक चली थी। आयोग ने 477 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है, वहीं 1045 नामांकन पत्र स्वीकार किए हैं। इससे पहले बीती 16 जनवरी को 500 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। 20 जनवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। ऐसे में 20 जनवरी के बाद ही यह पता चलेगा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल कितने उम्मीदवार हैं।