सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज मेन रोड कलेक्ट्रेट गेट का परियोजना निदेशक डूडा द्वारा कराये जा रहे मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिये। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में तेजी लाया जाये, मरम्मत कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री बेहतर गुणवत्तायुक्त हो, जिससे इसकी मजबूती भविष्य में भी बनी रहें तथा बार-बार-खराब होने जैसी समस्या उत्पन्न न होने पायें, इसका विशेष ध्यान रखा जायें। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि गेट के आगे बनी दिवाल पर बेहतर तरीके से टाईल्स लगाया जाये, जिससे इसकी सुन्दर भी बनी रहें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में जलापूर्ति हेतु स्थापित पम्प हाउस का का आकस्मिक निरीक्षण, कर स्थिति का जायजा लिये। पम्प हाउस तथा पानी सप्लाई के बारे में उपस्थित कार्मिकों से जानकारी प्राप्त किये और जिम्मेदारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पम्प हाउस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, सप्लाई होने वाले जलापूर्ति के पम्प हाउस व टैंकों की सफाई का कार्य समय से किया जाये, इस कार्य में लापरवाही न बरती जायें।