सिंगरौली/सोनभद्र। एनसीएल की खड़िया परियोजना ने सीएसआर के तहत छात्रों को इंटरैक्टिव लर्निंग अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डीएवी विद्यालय, खड़िया को 2 वर्चुअल रियल्टी डिवाइस प्रदान किए। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (खड़िया) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्चुअल रियल्टी डिवाइस के प्रयोग से छात्रों की ध्यान अवधि और विषय ज्ञान में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त उन्होने भविष्य में भी ऐसे ही सकारात्मक प्रयास निरंतर करते रहने का आश्वशन दिया।एनसीएल खड़िया द्वारा वितरित इस नवाचारी सुविधा का लाभ डीएवी खड़िया के विद्यार्थियों सहित क्षेत्र के अन्य विद्यार्थी ले पाएंगे। इस यंत्र के माध्यम से कक्षा नौवीं तथा दसवीं के छात्र विज्ञान तथा गणित के प्रयोगों का वास्तविक अनुभव ले कर सरलता से समझ सकेंगे। इसके अतिरिक्त आभासी वास्तविकता के माध्यम से छात्र किसी भी चीज़ का व्यावहारिक अनुभव लेने में सक्षम होंगे जिस से उन्हें जटिल विषयों को समझने में आसानी होगी। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्टाफ अधिकारी और नोडल अधिकारी (सीएसआर) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।