झांसी में तीन दोस्तों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरा में पेट्रोल पंप के पास मगलवार शाम 5:45 बजे कुत्ते को बचाने की कोशिश में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इससे कार आगे चले रहे ट्रक से टकराकर पास के मैदान में खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चिस्गांव निवासी करन विश्वकर्मा, प्रद्युम्न यादव और प्रद्युम्न सेन की मौके पर ही मौत हो गई।