IND vs ENG 4th T20 Pune Match Tickets: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के सभी टिकट काफी पहले ही सोल्ड आउट हो गए थे. अगर आप इस सीरीज के मैच का लुत्फ सीधा स्टेडियम से उठाना चाहते हैं तो फिर पुणे में खेले जाने वाले मैच का टिकट खरीद सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट बिक चुके हैं. तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. इस मैच के टिकट भी बिक चुके हैं. सीरीज का चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट अभी आप खरीद सकते हैं.
इस सीरीज के मैचों के टिकट बहुत तेजी से सोल्ड आउट हो रहे हैं. फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि अभी वे पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट खऱीद सकते हैं. इस मैच के टिकट अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप स्टेडियम जाकर भी ऑफ लाइन टिकट ले सकते हैं.
पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी20 का सबसे सस्ता टिकट 1200 रुपये का है. वहीं सबसे महंगा टिकट करीब 20 हजार रुपये का मिलेगा. आप ऑनलाइन वेबसाइट पर टिकट खरीद सकते हैं या फिर स्टेडियम जाकर खिड़की से टिकट ले सकते हैं. वेबसाइट पर सबसे सस्ता टिकट 1200 रुपये का है. बाकी आप स्टेडियम जाकर सबसे सस्ते टिकट का रेट पता कर सकते हैं.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.