- January 24, 2025, 08:04 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली : अनुष्का सेन ने हाल ही में अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह अपनी जबरदस्त फिटनेस को दिखा रही हैं, जिससे फैंस हैरान रह गए हैं. फैंस तर-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं- एक ने कहा- क्या बात है!, तो दूसरे ने कहा- वे टू गर्ल… अनुष्का के एक्सरसाइज और फिटनेस रूटीन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनकी मेहनत और dedication से हर कोई इंस्पायर है. एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन दिया है कि क्या आपने वर्कआउट किया.