Last Updated:
इंडस्ट्री में ऐसे कई सिंगर हैं जिन्होंने अपने गाने से फैंस का दिल जीता है. इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर मंथन भी ऐसे ही सिंगर में से एक हैं. पिछली बार उनके गाने Ruse को काफी पसंद किया गया था. अब दिल्ली बेस्ड सिं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मंथन का ईपी ‘अमोर’ 24 जनवरी को रिलीज हुआ.
- ईपी के गाने मंथन ने खुद लिखे और कंपोज किए हैं.
- रेडियो वन इंटरनेशनल 94.3 एफएम पर ईपी के गाने बजाए गए.
नई दिल्ली. ईपी के गाने मंथन ने खुद ही लिखे और कंपोज भी खुद ही किए हैं. ईपी का प्रोडक्शन और मिक्सिंग शरद जोशी ने किया है. कवर फोटो का डिजाइन अशुतोष शुक्ला (बनयान इन्फोमीडिया) ने किया है. ईपी के गाने रेडियो वन इंटरनेशनल 94.3 एफएम पर बजाए और प्लेलिस्ट किए गए हैं.
मंथन संगीत की दुनिया में एक नई लहर लेकर आए हैं. उनकी अनोखी शैली, आवाज और गानों में उठाए गए मुद्दे समय की कसौटी पर खरे उतरेंगे. रेडियो वन ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनके ईपी को हमारी प्लेलिस्ट में गर्व से शामिल किया है.
अमोर- फ्रेंच शब्द ‘अमोर’ का मतलब है प्यार. यह ईपी प्यार की विभिन्न भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है – बिना शर्त प्यार, पुराना प्यार, एक ऐसा प्यार जिसमें नफरत की भावनाएं भी शामिल हैं और आत्म-प्रेम!
अपने गानों से जीत लेते हैं फैंस का दिल
मंथन की संगीत सफर साल 2014 में शुरू हुआ था. अपने एक दशक के सफर में उन्होंने फैंस का दिल जीता है. अब एक दशक बाद उन्होंने अपने ओरिजिनल गाने लाने का फैसला किया. उन्होंने जुलाई 2024 में अपना पहला सिंगल “रेंकॉन्ट्रे” रिलीज किया और उसके बाद पिछले साल तीन और सिंगल्स रिलीज किए. उनके गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
मंधन का गाना ‘Ruse’ उस समय से भी किया था हैरान
बीते साल भी मंथन खुद से प्यार करना सीखान वाला गाना ‘Ruse’ लेकर आए थे. इस गाने का मतलब था कि खुद से प्यार करने का एक तरीका. खुद को दुनिया की अनिश्चितताओं से बचाना. हम सभी बाहरी दुनिया को दिखाने के लिए खुशी का मुखौटा पहनते हैं, लेकिन क्या दुनिया जानती है कि आपके अंदर क्या चल रहा है. यह सब दिखावा है? यही सब उन्होंने अपने गाने के जरिए बताया था.
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था गाना
बता दें कि मंथन का वो गाना शरद जोशी ने प्रोड्यूस और मिक्स किया था. मंथन के सिर्फ गानों का म्यूजिक ही अच्छा नहीं होता, बल्कि उनके सॉन्ग के लिरिक्स भी काफी पावरफुल होते हैं. उनका ये गाना उस वक्त यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा रहा था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 19:33 IST