लखनऊ। आरडीएसओ स्टाफ बेनिफिट फंड (SBF) कमेटी द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आरडीएसओ के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि छिपी हुई प्रतिभाओं को भी एक सशक्त मंच प्रदान करना था।
इस प्रतियोगिता में लगभग 60 प्रतिभागियों ने विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शामिल थे, जिन्होंने निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय मूल्यांकन सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक एवं आरडब्ल्यूडब्ल्यूए (RWWA) की अध्यक्षा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन में SBF कमेटी के सदस्यों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, जिन्होंने सफल आयोजन हेतु उत्कृष्ट प्रयास किए।