लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा महाकुंभ 2025 के अंतर्गत की जाने वाली तैयारियों के क्रम में यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के विषय में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए मंडल के रेलवे सुरक्षा बल विभाग के 1523 कर्मचारी प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर कार्य कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, श्री देवांश शुक्ला ने नेतृत्व में इन स्टेशनों पर निरंतर 24 घंटे कार्य करते हुए ये सभी कर्मचारी रेलयात्रियों एवं आने जाने वाले पर्यटकों की जानमाल की सुरक्षा पूरी प्रतिबद्धता और अनुशासन से कर रहे हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के सामान एवं संदिग्धों की धर पकड़ के लिए 03 डॉग स्क्वायड और उनके 06 हैंडलर भी कार्य कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सके और संदिग्ध व्यक्तियों और अनाधिकृत सामान की पहचान की जा सके। अपनी अनुकरणीय कार्य शैली के चलते जहां एक ओर रेलवे सुरक्षा बल के ये कर्मचारी यात्री सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बखूबी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपनी ड्यूटी के दौरान वह भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सहायता का कार्य भी अत्यंत कुशलता से करते हैं।
उल्लेखनीय है कि कार्य के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के इन कर्मियों द्वारा प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशन पर अपने परिवार से बिछुड़े 08 व्यक्तियों को पुनः इनके परिजनों से मिलवाने का अत्यंत सुंदर कार्य किया गया। अपनी इस बहुआयामी कार्य प्रणाली के चलते जहां एक और रेलवे का कार्य विशेषतः यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन अत्यंत सुविधा से संपन्न हो रहा है वहीं दूसरी ओर यात्रियों एवं उनके सामान की भी पूरी सुरक्षा हो रही है।
महाकुंभ के तहत यात्रियों के पलट प्रवाह को देखते हुए अयोध्या एवं वाराणसी पर स्थित मंडल के स्टेशनों पर भी 556 रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा यात्री सुरक्षा एवं सुविधा, भीड़ तथा यात्री प्रबंधन के कार्यों को भली भांति संपन्न किया जा रहा है।