सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के अधिकारियों के उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण अनुज्ञाधारक एवं खनन पट्टा धारक के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गयी। आयोजित समन्वय बैठक के दौरान ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण अनुज्ञाधारक एवं खनन पट्टा धारक को अलग-अलग समय पर आयोजित बैठक में अपनी-अपनी बात/समस्या रखने की अनुमति दी गयी, जिस पर ट्रान्सपोर्टरों द्वारा अपनी समस्या से अगवत कराते हुए कहा गया कि बेवजह ट्रान्सपोर्टर के वाहनों को परेशान न किया जाये। क्रशर संचालक, खनन पट्टा धारक ने भी अपनी-अपनी बात रख व्यवसाय में होने वाली समस्या से अवगत कराया। जिस पर बैठक में ही चयन समिति द्वारा ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण के अनुज्ञापी एवं खनन पट्टा धारकगण द्वारा उठाये गये सवाल व समस्या के शंका समाधान मौके पर किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्रशर संचालक नियमानुसार खनन व खनन सामग्री का परिवहन करना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में नियम विरूद्ध कार्य न करें। मानक के अनुरूप खनन व खनन परिवहन कराने वालों को अपेक्षित सहयोग दिया जायेगा और गैर कानूनी कार्य करने वालोें के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेेगी। जिलाधिकारी ने खनन विभाग के अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन व परिवहन न होने पाये। उन्होने समीक्षा के दौरान धारा-20 के लम्बित प्रकरणों, वन बन्दोबस्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।
संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व एम0एम0-11 का उल्लंघन न होने दिया जाये। पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम एक साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहाकि किसी भी हाल में खनन का कार्य निर्धारित मानकों व शासन की मंशा के अनुरूप ही होना चाहिए। यदि बिना परमिट/फर्जी परमिट के खनन सामग्री से लदी कोई भी वाहन व ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है, तो उस वाहन मालिक/ड्राइवर पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अवैध खनन से सम्बन्धित कार्यवाही के नाम पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी खनन क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों पर किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं करेगा अन्यथा की दशा में वह स्वयं जिम्मेदार होगा और कार्यवाही के लिए भी तैयार रहेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री आशीष कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री रंजीत निर्मल, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ श्री अजीत पाण्डेय, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र, जनपद के ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण के अनुज्ञापी एवं खनन पट्टा धारकगण उपस्थित रहें।