Gorakhpur women attack Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झंगहा में रात के समय पांच महिलाओं पर हमला कर सनसनी फैलाने वाले आरोपी अजय निषाद के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि चार को गंभीर चोट आई थी। अजय पर पांच केस दर्ज हुआ था जिसमें दो केस में पीड़ित दलित थी, लिहाजा एससीएसटी की धारा भी बढ़ाई गई है।