सिंगरौली/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में साइबर जागरूकता हेतु एक सेमिनार का आयोजन एनसीएल मुख्यालय, जयंत व बीना क्षेत्र में किया जाएगा।
इसी कड़ी में सोमवार (10 फरवरी) को एनसीएल मुख्यालय में व मंगलवार (11 फरवरी) को जयंत एवं बीना परियोजना में साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
एनसीएल द्वारा साइबर अपराधों और निवारक उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें एनसीएल कर्मियों सहित स्थानीय लोग भी हिस्सा ले सकते हैं।
इस सेमिनार के दौरान विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव, इलेक्ट्रॉनिक्स भुगतान ठगी से संबन्धित सुरक्षा उपाय, डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराधों की रोकथाम के उपाय, सर्वोत्तम प्रथाओं एवं अन्य सामान्य जानकारी प्रदान की जाएगी।