बभनी/सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को दोपहर महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही बस से छत्तीसगढ़ से प्रयाग राज कुंभ के लिए आ रही बस में आपस में टक्कर हो गया। टक्कर साइड से हुआ। जिसमें उड़ीसा के वनकदमान जिले की महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रविवार को दोपहर महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही बस जैसे ही पोखरा गांव के पिपरखांड में पहुंची ब्रेकर के पास छत्तीसगढ़ से आ रही बस अनियंत्रित होकर आपस में किनारे टक्कर हो गई जिसमें खिड़की साइड में बैठी उड़ीसा के वनकदमान जिले की निवासी लतारथ पत्नी हशर्त उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बभनी सदानंद राय मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। आज दिन रविवार को दो अलग अलग घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।