माता-पिता के साथ श्रेयस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन का परिणाम मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया। इसमें लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल कर राज्य स्तर पर टॉप किया है, जबकि लखनऊ में गोमतीनगर के रहने वाले अथर्व ने 95.95 परसेंटाइल अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया। एनटीए की ओर से जारी परिणाम में देश भर में 14 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इसमें राजस्थान से पांच और उत्तर प्रदेश से दो अभ्यर्थी हैं। जबकि बाकी अन्य दूसरे राज्यों से हैं। जेईई मेन का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया गया था। अब एडवांस की परीक्षा मई में प्रस्तावित है।