Last Updated:
Salman Khan Nephew Arhaan: अरबाज खान ने 2017 में मलाइका अरोड़ा को तलाक देकर अपनी 19 साल पुरानी शादी का अंत कर दिया था, जिसका बुरा असर उनके इकलौते बेटे अरहान खान पर पड़ा. सलमान खान ने अरहान खान के पॉडकास्ट में उ…और पढ़ें
अरहान खान के मम्मी-पापा 2017 में अलग हो गए थे.
हाइलाइट्स
- सलमान ने अरहान को परिवार का महत्व समझाया.
- सलमान ने रिश्तों में ईमानदारी और सम्मान पर जोर दिया.
- अरहान के पॉडकास्ट में सलमान ने भाई अरबाज के तलाक पर बात की.
नई दिल्ली: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी, जिसके करीब 4 साल बाद अरहान खान का जन्म हुआ था. दोनों का 19 साल बाद जब तलाक हुआ, तो अरहान की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. सलमान खान जब भतीजे अरहान के पॉडकास्ट ‘डम बिरयानी’ में गेस्ट बनकर पहुंचे, तो उन्होंने अरबाज-मलाइका के तलाक पर भी बात की.
सलमान खान ने अरहान की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘इन्हें काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा. आपके मम्मी-पापा के तलाक के बाद आपको खुद को संभालना पड़ा. एक दिन आपका अपना परिवार होगा. आपको अपना परिवार बनाने के लिए काम करना होगा. परिवार के साथ लंच और डिनर करने का कल्चर हमेशा रहना चाहिए. हमेशा परिवार का एक मुखिया होना चाहिए, जिसका सम्मान हो.’
अरहान को सलमान खान की सलाह
सलमान खान ने अरबाज-मलाइका के तलाक के कारणों की ओर संकेत देते हुए कहा, ‘किसी भी रिश्ते में ईमानदारी और सम्मान बहुत मायने रखता है. आप कितने भी साल रिलेशनशिप में रहे हों, लेकिन जिस पल आपको एहसास होता है कि धोखा दिया जा रहा है, उस पल आपके अंदर उस शख्स को छोड़ने की हिम्मत होनी चाहिए और 30 सेकंड के अंदर आगे बढ़ जाना चाहिए.’
अरबाज खान ने की दूसरी शादी
अरबाज खान ने तलाक के बाद मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से दूसरी शादी कर ली थी. वहीं, मलाइका अरोड़ा ने 2018 से अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने करीब 6 साल साथ रहने के बाद 2024 में ब्रेकअप कर लिया. अर्जुन कपूर ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भी डेट किया था. वे करीब दो साल रिलेशनशिप में रहे थे. अर्पिता ने बाद में आयुष शर्मा से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं. अर्जुन कपूर फिलहाल खुद को सिंगल बताते हैं.
February 09, 2025, 23:17 IST