Last Updated:
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी लोगों का वैसा ही आना-जाना बना हुआ है. हाल ही में साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने अपनी मां माधवी के साथ गंगा में…और पढ़ें
कुछ इस हाल में संगम नगरी में दिखा फेमस स्टार
हाइलाइट्स
- त्रिवेणी संगम पर दिखा साउथ का फेमस अभिनेता
- फिल्म के बिजी शेड्यूल वक्त निकालकर प्रयाग पहुंचा
- सादगी भरे अवतार मां के साथ प्रयाब में लगाई डुबकी
नई दिल्लीः प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. इस बार के महाकुंभ में मनोरंजन जगत के कई सितारों ने भी डुबकी लगाई है. हाल ही में साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता विजय देवरकोंडा और उनकी मां ने प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लिया. अर्जुन रेड्डी स्टार को रविवार दोपहर त्रिवेणी संगम पर देखा गया था और उसके बाद से ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि, एक नजर में वे किसी को पहचान में नहीं आ रहे लेकिन जैसे ही अपना सिर उठाते हैं तो पता चलता है कि वे एक बड़े स्टार हैं.
विजय देवरकोंडा ने सिर झुकाकर किया महाकुंभ का दौरा
तस्वीर में विजय भगवा धोती पहने, रुद्राक्ष की माला पहने और बिना शर्ट के हाथ जोड़े और सिर झुकाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वो संगम के पानी में खड़े हैं, जबकि उनकी मां माधवी उनके बगल में सूर्य भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. मां और बेटे ने भगवा रंग से तन को ढका हुआ और हाथ जोड़ प्रणाम कर गंगा में डुबकी लगाई है. देवरकोंडा से पहले और भी कई हस्तियों ने प्रयाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, देवरकोंडा ने अपनी यात्रा की तस्वीरों को खुद के सोशल अकाउंट पर नहीं डाला.