Last Updated:
किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थीं. इस हमले को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपा…और पढ़ें
हिमांगी सखी फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थीं.
हाइलाइट्स
- किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ.
- हमले को ममता कुलकर्णी विवाद से जोड़ा जा रहा है.
- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमले का आरोप.
प्रयागराज से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस हमले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है.
हिमांगी सखी फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थीं. इस हमले को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला कराने का आरोप लग रहा है.
कैसे हुआ हमला?
शनिवार रात प्रयागराज के महाकुंभ नगर स्थित किन्नर अखाड़ा प्रमुख हिमांगी सखी के शिविर पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर शिविर में तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार से आए हमलावरों ने शिविर में घुसकर श्रद्धालुओं और अनुयायियों में दहशत फैला दी. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया.
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से जुड़े बताए जा रहे हैं. आरोप यह भी है कि लक्ष्मी नारायण और उनके समर्थकों ने हिमांगी सखी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया.
हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस ने हिमांगी सखी का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है. मामले की पूरी जांच के बाद ही हमले के पीछे की असली वजह सामने आएगी.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 09, 2025, 21:41 IST